Sunday, 6 October 2013

सुचना एवम प्रोद्योगिकी मंत्रालय



गांधी जयंती के शुभ अवसर पर

अनुसुचित जाति के छात्र व छात्रा के लिये खुशखबरी

भारत सरकार के नेशनल ई गवर्नेंश योजना के तहत संचालित सहज जन सेवा केंद्र

सुचना एवम प्रोद्योगिकी मंत्रालय  द्वारा अनुसुचित जाति के छात्र व छात्रा को एक माह का बी सी सी (डोयेक द्वारा प्रमाणित) नि:शुल्क कम्प्युटर प्रशि0 प्रदान किया जा रहा है!

प्रवेश की अंतिम तिथि‌ 10.10.2013 है सीट सीमित है,
शर्ते ‌‌‌-
·        एक परिवार से केवल एक हि बच्चे का प्रवेश होगा,
·        प्रवेश कौंसलिंग के आधार पर होनी है,
·     प्रवेश के लिये 10वी पास या 10वी में अध्ययन रत होना अनिवार्य है   
·        उम्र 13 से 25 वर्स व अविवाहित होना अनिवार्य है
·        प्रवेश के समय  अनुसुचित जाति का जाति प्रमाण पत्र, फोटो व योग्यता प्रमाण पत्र  लाना अनिवार्य होगा 
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करे-
सहज जन सेवा केंद्र
सलखन, सोनभद्र     मो0- +91 9695195479